यूपी: कुलपति ने लगाई आरोपों की झड़ी - Zee News हिंदी

यूपी: कुलपति ने लगाई आरोपों की झड़ी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में डा़ सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बिन्दा प्रसाद मिश्र ने सोमवार को कहा कि हमारे खिलाफ चाहे कोई कितने षड्यंत्र रचे लेकिन वह विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।

 

बनारस में स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति मिश्र ने कहा कि शिक्षा माफिया ने हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया है। पहले बाहर से ही ऐसे प्रयास किए जाते थे लेकिन अब खाने में जहर देकर मारने का प्रयास किया जा रहा है।

 

मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय के भीतर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है और कुछ मामलों में तो हमारे पास साक्ष्य भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और शिक्षा माफियाओं के साथ जुड़े हुए हैं और इसकी जांच करायी जानी चाहिए।

 

गौरतलब है कि बिन्दा प्रसाद मिश्र ने शिक्षा माफियाओं से अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें दूध या दही में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, April 9, 2012, 18:44

comments powered by Disqus