Last Updated: Friday, June 21, 2013, 12:41
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के 13 बाढ़ग्रस्त जिलों में से प्रत्येक को बाढ़ राहत कार्य के लिए 50-50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है। मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश जिलाधिकारियों को पहले ही दिये जा चुके हैं। यादव ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में जनहानि न होने पाए। उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था कर ली गई है और जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वह बाढ़ से निपटने की सारी तैयारी समय रहते कर लें। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 12:41