यूपी के 4 और मंत्रियों पर गिरी गाज - Zee News हिंदी

यूपी के 4 और मंत्रियों पर गिरी गाज

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती ने अपनी सरकार के चार और मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में उनके टिकट काट दिए हैं।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मायावती ने वन मंत्री फतेह बहादुर सिंह, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सदल प्रसाद, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू तथा मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है। इन चार मंत्रियों को लेकर मायावती प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 10 मंत्रियों को बर्खास्त कर चुकी हैं।

 

इस बीच, बसपा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि चारों मंत्रियों के खिलाफ क्षेत्र की उपेक्षा तथा आम जनता की शिकायतों पर ध्यान न देने एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के गंभीर आरोप थे, जिसके कारण बसपा मुखिया मायावती ने इन्हें न सिर्फ अपने मंत्रिपरिषद से हटा दिया है बल्कि इन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट से भी वंचित कर दिया है।

 

प्रवक्ता ने बताया कि चार मंत्रियों में से तीन फतेह बहादुर सिंह, सदल प्रसाद और फूल बाबू के खिलाफ लोकायुक्त की भी जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में फतेह बहादुर गोरखपुर की पनियारा, सदल प्रसाद गोरखपुर की बांसगांव, फूल बाबू पीलीभीत के बीसलपुर और शहजिल इस्लाम अंसारी बरेली की भोजीपुरा सीट से विधायक हैं। मगर पार्टी ने अगले विधानसभा चुनाव में इनके टिकट काट दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 31, 2011, 08:34

comments powered by Disqus