यूपी के पूर्व सचिव शशांक शेखर के खिलाफ एफआईआर

यूपी के पूर्व सचिव शशांक शेखर के खिलाफ FIR

लखनऊ : करोड़ों रुपये के ताज कॉरिडोर घोटाला मामले में अदालत में याचिका दाखिल करने वाली एक महिला को धमकाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्रिमण्डलीय सचिव शशांक शेखर सिंह तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया अनुपमा सिंह नामक महिला की शिकायत पर प्रदेश के पूर्व मंत्रिमण्डलीय सचिव शशांक शेखर सिंह, नवनीत सहगल, एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अशोक चौहान तथा पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुपमा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि आरोपी लोग उन्हें धमकाते तथा प्रताड़ित करते हैं।

कुमार ने बताया चूंकि यह मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र है इसलिए इसकी जांच उस थाने की पुलिस को सौंप दी गयी है और सुबूतों तथा तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उनका आरोप है कि वह याचिका दाखिल करने के बाद से ही शशांक शेखर तथा नवनीत सहगल उन्हें परेशान कर रहे हैं। यही नहीं, इन दोनों ने उन्हें गत 16 मई को एमिटी विश्वविद्यालय की नौकरी से भी निकलवा दिया।

अनुपमा ने पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह पर गत 22 मार्च और 11 अप्रैल को अपने 30-40 साथियों के साथ उनके गोमतीनगर स्थित घर पहुंचकर धमकाने और मायावती तथा सिद्दीकी के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका वापस लेने का दबाव डालने का आरोप भी लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 00:12

comments powered by Disqus