Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 10:32
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री अवधपाल सिंह यादव ने लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यादव ने बताया कि लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री मायावती को सौंप दिया है.
उन्होंने कहा कि वे लोकायुक्त द्वारा दी गई रिपोर्ट के बारे में उचित समय पर और उचित फोरम पर अपना पक्ष रखकर स्थिति स्पष्ट कर देंगे. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने भ्रष्टाचार और जबरन भूमि कब्जे के लगे आरोपों की जांच के बाद पशुधन विकास मंत्री अवधपाल सिंह यादव को पद से हटाने की सिफारिश कल ही करते हुए जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी थी.
लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री को भेजी अपनी रिपोर्ट में अवधपाल को मंत्री पद की शपथ की अवहेलना का दोषी करार देते हुए उन्हें मंत्रिपरिषद से हटाए जाने की सिफारिश करने के साथ-साथ उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाए जाने और उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन कानून की धारा 122 बी के तहत भी कार्रवाई किए जाने की भी संस्तुति की है.
सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के बेटे सुबोध यादव ने अवधपाल सिंह यादव द्वारा अपने रिश्तेदार को ठेके दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत लोकायुक्त से की थी.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 16:02