यूपी के मंत्री आजम खां को फोन पर धमकी

यूपी के मंत्री आजम खां को फोन पर धमकी

भीमनगर : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां को फोन पर कथित रूप से धमकी दी गयी है। खां ने आज यहां यूनानी मेडिकल कालेज के उद्घाटन अवसर पर कहा कि उन्हें कल देर रात किसी ने फोन कर धमकी दी।

उन्होंने कहा कल देर रात मुझे मोबाइल फोन पर धमकी दी गयी। वह काल कहां से किया गया, इसका पता लगा लिया गया है। उसका सिम कार्ड कहीं और का था, लेकिन फोन करने वाला शख्स सम्भल में है। खां ने कहा, न मेरे पास कोई पेट्रोल पम्प है, न फैक्ट्री और न जायदाद है। न मेरे दामन पर कोई दाग है। मुझे किसी बात की चिंता नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 26, 2012, 21:03

comments powered by Disqus