यूपी के वलीपुर गांव में खूनी हिंसा के बाद भारी तनाव

यूपी के वलीपुर गांव में खूनी हिंसा के बाद भारी तनाव

यूपी के वलीपुर गांव में खूनी हिंसा के बाद भारी तनावलखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुंडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वलीपुर गांव में शनिवार देर रात हुई हिंसा में सीओ व ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में तनाव है, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आला अधिकारियों ने रविवार सुबह घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि हालात काबू में हैं।

सूबे के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अरुण कुमार ने भी रविवार सुबह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ इलाहाबाद रेंज के आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि वलीपुर गांव में फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

अधिकारियों ने बताया कि सीओ की मौत के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात से ही कई जगह दबिश दे रही है।

ज्ञात हो कि कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंसा रोकने पहुंचे सीओ जियाउल हक पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

सीओ की मौत की सूचना मिलने के बाद वलीपुर में देर रात त्वरित कार्य बल के जवानों सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस वलीपुर में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 12:29

comments powered by Disqus