Last Updated: Monday, December 10, 2012, 12:41
लखीमपुरखीरी : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के मुहम्मदी क्षेत्र में एक लड़के को उसके दो दोस्तों ने बल्ले से पीट-पीटकर मार डाला। उसकी खता सिर्फ इतनी थी कि उसने खेल के दौरान एक कैच छोड़ दिया था।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि शुक्लागंज क्षेत्र में कल तीन लड़के पास के मैदान में क्रिकेट खेलने गये थे। खेल के दौरान उसमें से एक सिमरन (15) ने कैच छोड़ दिया, जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे चिढ़ाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि सिमरन ने दोस्तों की हरकत का विरोध किया तो उन्होंने उसे बल्ले से पीटना शुरू कर दिया और अधमरा छोड़कर भाग गए।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर परिजन ने सिमरन को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी लड़कों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। चूंकि आरोपी लड़के नाबालिग हैं, लिहाजा उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 12:41