Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 05:37
लखनऊ : निवर्तमान मुख्यमंत्री मायावती के करीबी माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह ने समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली। सूत्रों के अनुसार, उनकी सेवानिवृत्ति 9 मार्च से प्रभावी होगी।
उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट सचिव को दो वर्ष का सेवा विस्तार मिला हुआ था जो 31 मार्च को खत्म हो रहा था लेकिन उन्होंने 9 मार्च से ही सेवानिवृत्ति ले ली है।’ सिंह मई 2010 में सेवानिवृत्त हो गए थे और राज्य सरकार ने उन्हें दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया था जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 11:07