Last Updated: Monday, February 6, 2012, 03:22
गोंडा: उत्तर प्रदेश में अपने जनसम्पर्क अभियान के पांचवें दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि चाहे कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव जीते या हारे, वह जनता से लगातार मिलते रहेंगे। गोंडा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, आपके नेता चुनाव जीतने के बाद आपके बीच नहीं आते। आपकी समस्याएं नहीं सुनते। पांच साल के लिए गायब हो जाते हैं, आपके बीच नजर नहीं आते।
उन्होंने कहा, जब बुंदेलखण्ड के किसान मदद मांग रहे थे तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती उनके पास नहीं गईं, उनकी समस्याएं नहीं सुनीं। यही हाल समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव का था। हम किसानों के पास गए, उनकी दिक्कतें सुनीं और उन्हें हजारों करोड़ रुपये का पैकेज दिलाया।
राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश का चुनाव हारे या जीते, मैं आप लोगों के बीच लगातार आता रहूंगा। किसानों, मजदूरों और बुनकरों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने आऊंगा।
कांग्रेस को आम आदमी और गरीबों के हितों का ध्यान रखने वाली पार्टी बताते हुए राहुल ने कहा, आज कोई दल गरीबों की बात नहीं करता। हम गरीबों को जब कोई कार्यक्रम या योजना लाते हैं तो मुलायम, मायावती और भारतीय जनता पार्टी के लोग खड़े हो जाते हैं और कहते हैं कि इसका पैसा कहां से आएगा।
राहुल ने एक बार फिर दोहराया कि चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी सपा और बसपा से किसी तरह का समझ्झौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा, हम गुंडों की सरकार और चोरों की सरकार से कोई समझ्झौता नहीं करेंगे। हम समझौता केवल जनता से करेंगे।
उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना चाहता हूं और इसे बदलकर ही दम लूंगा। चाहे कितनों साल लग जाएं। मैं अब पीछे हटने वाला नहीं हूं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 08:53