Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 13:54
मुजफ्फरनगर : बागपत जिले में बावली रेलवे स्टेशन के नजदीक एक चलती ट्रेन से चार सहयात्रियों द्वारा नीचे फेंक दिये जाने के कारण 27 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने आज बताया कि यहां के सउतु गांव का निवासी सोनू (27) दिल्ली से शामली जा रहा था। रास्ते में सीटों को लेकर उसकी सहयात्रियों के साथ कहासुनी हो गयी जिसके बाद कथित तौर पर चार व्यक्तियों ने कल उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि सोनू को स्थानीय लोगों ने देखा और एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बाद में उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 13:54