Last Updated: Monday, February 6, 2012, 04:17
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है। सोमवार शाम पांच बजे सूबे की 55 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार थम जाएगा।
पहले चरण में राज्य के 10 जिलों की 55 सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा। कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी सोमवार को जौनपुर, गाजीपुर और वाराणसी में, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती कुशीनगर और गोरखपुर में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी बलिया, गाजीपुर और संत कबीर नगर में और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव मऊ और आजमगढ़ जिलों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे।
इसके अलावा लगभग हर दल के अन्य नेता अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं कर चुनाव प्रचार करेंगे। पहले चरण में कुल 867 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
First Published: Monday, February 6, 2012, 12:59