यूपी चुनाव: चौथे चरण की अधिसूचना जारी - Zee News हिंदी

यूपी चुनाव: चौथे चरण की अधिसूचना जारी

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में होने वाले चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई।

 

उसके साथ ही इस दौरे के चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक चौथे चरण के चुनाव में प्रदेश के हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फरुखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर तथा प्रतापगढ़ जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिए 12821 मतदान केन्द्रों के 18209 मतदेय स्थलों पर आगामी 19 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए 19029 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी।

 

उन्होंने बताया कि इस चरण के चुनाव में 94 लाख 95 हजार 540 पुरुष, 77 लाख 65 हजार 571 महिला तथा 432 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण के लिए नामांकन एक फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे जिनकी जांच दो फरवरी को होगी।

 

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख चार फरवरी होगी। मतदान 19 फरवरी होगा और मतों की गिनती छह मार्च को की जाएगी। इस चरण में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों नकुल दुबे तथा अब्दुल मन्नान एवं खेल राज्यमंत्री अयोध्या प्रसाद पाल के अलावा 32 विधायकों, 12 पूर्व मंत्रियों, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी तथा कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी समेत कई छत्रपों तथा बाहुबलियों के भी चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 13:59

comments powered by Disqus