Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 07:30

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले चरण में सूबे के 10 जिलों की 55 सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा।
चुनाव आयोग की ओर से राज्यपाल बीएल जोशी की अनुमति से गुरुवार सुबह 11 बजे पहले चरण की अधिसूचना जारी करने के साथ नई विधानसभा के गठन के लिए पहले चुनावी महासंग्राम की औपचारिक शुरुआत हो गई।
राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि पहले चरण की 55 सीटों के लिए गुरुवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी। 23 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आठ फरवरी को मतदान होगा।
सिन्हा ने कहा कि रिटर्निग अफसर के कक्ष में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच लोगों को मौजूद रहने की इजाजत होगी। नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे में केवल तीन वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी। जिन 10 जिलों में पहले चरण का मतदान होगा, उसमें बाराबंकी, सीतापुर, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, बस्ती और सिद्धार्थ नगर शामिल हैं।
First Published: Thursday, January 12, 2012, 13:00