Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 09:06
.jpg)
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 11 मार्च को काल्विन ताल्लुकेदार कालेज में छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित करेंगे। इस दौरान 10 हजार लैपटाप का वितरण छात्र छात्राओं में किया जाएगा। मण्डलायुक्त संजीव दूबे ने कहा कि काल्विन ताल्लुकेदार कालेज में दस हजार लैपटाप का वितरण छात्र छात्राओं में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समारोह की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि लैपटाप वितरण योजना के लिए लाभार्थियों का चिन्हीकरण तथा उनके नामो की फीडिंग सावधानी पूर्वक किया जाए। सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने छात्र छात्राओं के लाने ले जाने लैपटाप वितरण व्यवस्था, लैपटाप भण्डारण, छात्र छात्राओं के परिचय पत्र, सीटिंग प्लान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आगंतुको के लिए जन सुविधा, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में तैयारी कर लेन के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अनुराग यादव ने लैपटाप वितरण के लिए समारोह के आयोजन हेतु जिला स्तर पर की गयी कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि समारोह के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्व कर ली जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 09:06