यूपी: डीएसपी की टीम पर हमले में 60 के खिलाफ केस

यूपी: डीएसपी की टीम पर हमले में 60 के खिलाफ केस

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के निकट पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई वाले पुलिस दल पर शराब माफिया के हमले के मामले में 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का दावा है कि बीती रात पिलखुवा इलाके में हुए हमले में डीएसपी अमित नागर, निरीक्षक अजय यादव और तीन अन्य कांस्टेबल घायल हो गए। हापुड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ‘हमने देवेंदर और राजेंदर नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 50 से 60 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:13

comments powered by Disqus