यूपी: दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार

यूपी: दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार

बुलंदशहर : जनपद के ग्राम करोर कलां में शौच के लिये गई एक दलित नाबालिग बालिका को दबंग युवकों ने खेत में खींच कर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया ।

एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि थाना डिबाई के ग्राम करोर कलां में कल सायं एक दलित युवती: 16 : शौच के लिये गये थी । रास्ते में गांव के ही राशिद, बाजिद, कासिम नामक युवकों ने उसे जबरन ज्वार के खेत में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया ।

बाद में पीड़िता ने परिजनों को घटना के जानकारी दी । परिजन रात में ही थाना डिबाई गये परंतु कोतवाल ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाद वे एसएसपी के पास गये । एसएसपी ने तुरंत मेडिकल जांच कराने और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये । (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 23:41

comments powered by Disqus