यूपी: दिमागी बुखार से 13 और की मौत

यूपी: दिमागी बुखार से 13 और की मौत

गोरखपुर: पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार से 13 अन्य लोगों की मौत होने से इस बीमारी से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 238 पहुंच गई है।

अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) दिवाकर प्रसाद ने बताया कि यहां बाबा राघवदास मेैडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल गोरखपुर और संत कबीर नगर से दो बच्चों, कुशीनगर ,देवरिया और बिहार से एक एक बच्चे की कल यहां मौत हो गई।
पिछले रविवार को भी छह लोगों की इस बीमारी से मौत हुई थी। इस तरह इस अस्पताल में हाल में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बाबा राघवदास अस्पताल समेत कई अस्पतालों में पिछले दो दिन में दिमागी बुखार के 57 रोगी भर्ती कराए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 11:22

comments powered by Disqus