यूपी : दूसरा चरण शांतिपूर्ण, 60 फीसदी वोटिंग - Zee News हिंदी

यूपी : दूसरा चरण शांतिपूर्ण, 60 फीसदी वोटिंग



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण रहा। आधिकारिक बयान के मुताबिक दूसरे चरण में 60 से 61 फीसदी मतदान हुआ। मौसम खुला रहने के कारण मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे।

 

सुबह और दोपहर तक मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन तीन बजे के बाद मतदान में तेजी आई और इस कारण इस वर्ष मतदान का प्रतिशत 2007 के 46.7 प्रतिशत को पार कर गया।दूसरे चरण में 1098 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया। दूसरे चरण में 1.94 करोड़ योग्य मतदाता थे।

 

दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में मतदान हुआ, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, मऊ और देवरिया शामिल हैं। दूसरे चरण के माध्यम से कुल 1098 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इनमें 1021 पुरुष, 76 महिला और एक अन्य शामिल हैं। इस चरण में कुल 1,94,93,520 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1,07,27,184 पुरुष और 87,38,246 महिला जबकि 1177 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस चरण में 12,995 मतदान केंद्र बनाए गए थे और मतदान प्रक्रिया में करीब 22,000 ईवीएम का उपयोग हुआ। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार गोरखपुर शहर से जबकि सबसे कम 10 उम्मीदवार गाजीपुर जिले के सैदपुर सीट पर थे।

 

मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी), पुलिस और होमगार्ड के एक लाख से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 14:12

comments powered by Disqus