यूपी: दूसरे चरण का मतदान आज - Zee News हिंदी

यूपी: दूसरे चरण का मतदान आज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा। इस चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होना है। गुरुवार शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। उम्मीदवार अब घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में जुट गए हैं। इस चरण में जिन नौ जिलों में मतदान होना है, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, मऊ और देविरया शामिल हैं।

 

इस चरण के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 20 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान प्रक्रिया में करीब 22,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग होगा। कुल 1.93 करोड़ मतदाता 1099 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि पहले चरण के तहत गत बुधवार को राज्य की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। पहले चरण में खराब मौसम के बावजूद 62 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दूसरे चरण में भी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से निकलेंगे और मताधिकार का उपयोग करेंगे। (एजेंसी)

 

 

First Published: Saturday, February 11, 2012, 08:11

comments powered by Disqus