Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 17:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोलखनऊ : उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के विधान सभा चुनाव में आपराधिक छवि के 118 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा इन उम्मीदवारों में से 41 प्रतिशत करोड़पति हैं। एक निजी संस्था की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में 34 ऐसे विधायक भी मैदान में हैं जिनकी सम्पत्तियों में पांच वर्ष में औसतन 187 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 59 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच के अध्ययन में पाया गया है कि दूसरे चरण के चुनाव में कुल 337 प्रत्याशियों में से 118 (35 प्रतिशत) आपराधिक छवि के है जिनपर हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती जैसे संगीन आरोप हैं। मऊ और घोसी सीट से कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी के खिलाफ 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस प्रकार से फिफाना सीट से सपा के उपेंद्र के खिलाफ 11 और कुशीनगर सीट से बसपा के जावेद इकबाल के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं।
संस्था ने दूसरे चरण के कुल उम्मीदवारों में से 337 की सम्पत्तियों के ब्योरे के आधार पर जो निष्कर्ष निकाला है जिसमें 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। संस्था के मुताबिक साल 2007 में सिर्फ 22 प्रतिशत उम्मीदवार ही करोड़पति थे। करोड़पति प्रत्याशियों की सूची में सपा सबसे ऊपर है जिसके 30 प्रत्याशी, बसपा के 23, भाजपा के 20, कांग्रेस के 19, पीस पार्टी के 8, जेडी यू के 12 उम्मीदवार शामिल हैं।
First Published: Saturday, February 4, 2012, 23:12