Last Updated: Monday, December 31, 2012, 11:31
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने दो महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गईं। पुलिस के अनुसार आर्यपुरी इलाके में कल नर्स उषा शर्मा (35) और शिक्षिका बॉबी (45) पर तेजाब से हमला किया गया। एक युवक ने तेजाब उषा पर फेंका और इसमें दोनों झुलस गईं। तेजाब फेंके जाते समय दोनों महिलाएं रिक्शे पर बैठी हुई थीं।
तेजाब फेंकने के आरोप में पवन कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शादीशुदा उषा और पवन के बीच रिश्ता था। पवन किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में था और इसको लेकर उषा परेशान चल रही थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 11:31