Last Updated: Monday, December 24, 2012, 13:47
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़की कथित रूप से शादी के वादे के चलते इनमें से एक युवक के साथ भाग गई थी। लड़की को बिंटू गांव से ले जाया गया और उसके साथ बलात्कार किया गया।
इस संबंध में तीनों युवकों जावेद, परवेज तथा मन्नन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की को चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया है। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 13:47