Last Updated: Friday, April 5, 2013, 20:09
भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरयावा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से उसके पड़ोसी तीन लड़कों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि महजूदा गांव निवासी 16 वर्षीय दलित लड़की कल रात शौच के लिये खेत में गई थी। यहां पहले से ही मौजूद उसके पड़ोसी लड़कों जोगी (18), सर्वजीत (17) तथा चंद्रा (18) ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि बदहवास हालत में घर लौटी लड़की ने परिजन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद आरोपी तीनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 20:09