यूपी निकाय चुनाव: 17 जिलों में मतदान शुरू

यूपी निकाय चुनाव: 17 जिलों में मतदान शुरू


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच गुरुवार सुबह 163 निकायों के विभिन्न पदों के लिए 17 जिलों में मतदान शुरू हो गया। जिन 17 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें प्रबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, आगरा, एटा, कानपुर, इलाहाबाद, हरदोई, श्रावस्ती, बाराबंकी, फैजाबाद, आजमगढ़, चंदौली, भदोही और गोरखपुर शामिल हैं। कड़ी सुरक्षा के बाच सुबह सात बजे से यहां मतदान शुरू हो गया।

कुल 2811 मतदान केंद्रों पर 97.80 लाख मतदाता मतदान करके पांच महापौर, 50 नगर पालिका अध्यक्षों और 108 नगर पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। कुल 18,363 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की करीब 40 कम्पनियां तैनात की गई हैं।

इससे पहले गत रविवार को प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत 131 निकायों के विभिन्न पदों के लिए 17 जिलों में मतदान हो चुका है। निकाय चुनाव चार चरणों में चार जुलाई तक होंगे। मतगणना का काम सात जुलाई को होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 10:09

comments powered by Disqus