यूपी निकाय चुनाव: तीसरे चरण में 52% वोटर ने डाले वोट

यूपी निकाय चुनाव: तीसरे चरण में 52% वोटर ने डाले वोट

यूपी निकाय चुनाव: तीसरे चरण में 52% वोटर ने डाले वोटलखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण में आज रायबरेली, बलरामपुर और सुल्तानपुर समेत 20 जिलों में मतदान हुआ। इसमें 54.53 लाख मतदाताओं में से 52 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा, नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण में आज 20 जिलों में हुआ मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा और पांच बजे तक 52 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। चूंकि कुछ जगहों पर मतदान इसके बाद भी जारी था मतदान प्रतिशत थोड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि हालांकि शाहजहांपुर, भीमनगर और अलीगढ़ में कुछ जगहों पर छिटपुट झड़पों एवं पथराव की घटनाएं हुई हैं पर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा।

इस चरण में केवल अलीगढ़ नगर निगम में ईवीएम के जरिये मतदान कराया गया जबकि अन्य स्थानों पर मतपत्रो के जरिये वोट डाले गये।

तीसरे चरण में एक नगर निगम, 45 नगर पालिका परिषद तथा 101 नगर पंचायतों के मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 1827, पाषर्द एवं सदस्य के लिए 14049 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 647 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 835 अति संवेदनशील घोषित किये गये थे और सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था।

चार चरणों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में चार जुलाई को 16 जिलों में मतदान होगा और मतों की गणना सात जुलाई को की जायेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 22:08

comments powered by Disqus