Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 21:39
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज लखनउ नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के लिए हुए मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच लगभग 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्य चुनाव आयोग ने एक मतदान केंद्र पर हुई हिंसा के सिलसिले में चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये है।
राज्य चुनाव आयुक्त एस के अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया, लखनउ नगर निगम और आठ जिला पंचायतों के लिए शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था और चूंकि उस समय भी मतदान चल रहा था, मतदान प्रतिशत के 49-50 तक पहुंच सकता है। अग्रवाल ने मतदान के आमतौर पर शांतिपूर्ण रहने का दावा करते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर मामूली झड़पे हुई है और तेलीबाग इलाके में कथित बूथ कैप्चरिंग की शिकायत तथा दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना को छोड़कर अन्य कहीं से कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, तेलीबाग की घटना को गंभीरता से लिया गया है और इस संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट शंकर मुखर्जी, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक बृजेश, थाना प्रभारी धीरज सिंह तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट इनामुद्दीन रहमानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान में पक्षपातपूर्ण भूमिका की शिकायत के आधार पर गुडम्बा के थाना प्रभारी राम नरेश को भी निलंबित कर दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी तथा कुछ मतदाताओं के नाम सूची से गायब होने की शिकायतों के अलावा मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। मतदाता सूची से जिन लोगों के नाम गायब मिले उनमें लखनउ पूर्व से भाजपा विधायक कलराज मिश्र भी शामिल है, जो अपने मताधिकार से वंचित रह गये।
मतदान से वंचित मिश्र ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकारी मशीनरी की लापरवाही का परिणाम है। इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची को गंभीरता से नहीं लिये जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि यही वजह है कि जनप्रतिनिधि तक को अपने मताधिकार से वंचित रह गये।
पाठक ने तेलीबाग की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि कल तो मेरठ, वाराणसी और मुरादाबाद जैसे संवेदनशील जगहों पर मतदान होना है और उसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने विशेष सतर्कता बरतनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 21:39