Last Updated: Monday, March 19, 2012, 07:11
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस महानिदेशक सहित 26 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने रविवार रात दो बजे इन अधिकारियों के स्थानांतरण किए। सम्भवत: यह सूबे के इतिहास में पहला मौका होगा जब राज्य सरकार की तरफ से रात दो बजे स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए।
जिन प्रमुख अधिकारियों के तबादले किए गए उसमें पुलिस महानिदेशक अतुल कुमार, पुलिस महानिदेशक (प्रांतीय सशस्त्र बल) बृजलाल, पुलिस महानिदेशक होमगार्डस देवराज नागर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
अतुल कुमार की जगह ए पी शर्मा राज्य को पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के करीबी माने जाने वाले बृजलाल को पुलिस महानिदेशक (पुलिस प्रशिक्षण अकादमी) मुरादाबाद भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 12:45