Last Updated: Friday, November 9, 2012, 14:57
कानपुर : घाटमपुर के पूर्व बहुजन समाज पार्टी विधायक आरपी कुशवाहा के खिलाफ उन्हीं की पार्टी से जिला पंचायत सदस्य रही गायत्री कुशवाहा ने बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला किदवईनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई है।
उधर, आरोपी बसपा नेता का कहना है कि यह मुकदमा राजनीतिक साजिश का हिस्सा है चूंकि आज उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रीता कुशवाहा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है, इसलिए मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा कर दबाव बनाया जा रहा है। बाबूपुरवा पुलिस के सर्किल आफिसर डीएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि गायत्री देवी ने आरोप लगायाए है कि पूर्व विधायक ने उनका शारीरिक शोषण किया और उनके 16 लाख 98 हजार रुपये हड़प लिए तथा रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
किदवईनगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज आमोद सिंह ने बताया कि गायत्री की तहरीर पर पूर्व विधायक कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420,,376 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि गायत्री देवी घाटमपुर के भीतरगांव ब्लाक से 1995 और 2002 में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। कानपुर के साकेतनगर में रहने वाली गायत्री देवी का आरोप है कि पूर्व विधायक ने वर्ष 2005 के बाद से ठेके दिलाने और उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख 98 हजार रुपये हड़प लिए और उनके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए और उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर शारीरिक संबंध बनायें । जारीपूर्व विधायक पर आरोप लगाने वाली गायत्री का कहना है जब उसने अपने रूपये विधायक से मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। उसका कहना है कि पूर्व विधायक कुशवाहा की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए।
उधर, इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक आर पी कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि यह मुकदमा पूरी तरह से फर्जी और राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। आज उनकी पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष रीता कुशवाहा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसीलिये मेरे ऊपर मुकदमा कराकर दबाव बनाया जा रहा है। जिस महिला ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है उससे वह लंबे समय से नही मिले है और उनके ऊपर सभी आरोप निराधार लगाए गए है।
उधर, सीओ डीएसपी त्रिपाठी का कहना है कि महिला द्वारा पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद महिला का मेडिकल कराया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएंगी उसके बाद ही कार्रवाई की जाएंगी। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 14:57