यूपी बजट में 219 नयी योजनाओं के लिए 7787 करोड़ रुपये

यूपी बजट में 219 नयी योजनाओं के लिए 7787 करोड़ रुपये

यूपी बजट में 219 नयी योजनाओं के लिए 7787 करोड़ रुपयेलखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए दो लाख 21 हजार 201-19 करोड़ का बजट पेश किया। बजट आकार पिछले बजट के मुकाबले 10.5 प्रतिशत अधिक है और मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास को गति देने के लिए 7787.80 करोड़ रुपये की लागत से 219 नयी योजनाओं की शुरुआत की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दिये अपने बजट भाषण में नौजवानों, किसानों, अल्पसख्यकों, छात्रों, बालिकाओं एवं रिक्शा चालकों के कल्याण को अपनी सरकार की प्राथमिकता सूची में सर्वोच्च बताते हुए कहा कि इन वर्गों के लिए बजट में समुचित प्रावधान किया गया है।

उन्होंने 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि की लक्षित विकास दर को 4.9 प्रतिशत रखते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में कृषि एवं संबंधित सेवाओं के लिए 17174 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जबकि इसी दौरान प्रदेश में औसत 8.5 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए प्रस्तावित बजट में 26641 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो वित्तीय वर्ष 2012-13 के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है।

मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि शिक्षा के विस्तार एवं गुणवत्ता सुधार के लिए प्रस्तावित बजट में 32886 करोड रुपये की व्यवस्था की गयी है, जबकि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्र के लिए 10645 करोड रुपये की व्यवस्था की गयी है, जो वित्तीय वर्ष 2012-13 की तुलना में 12.1 प्रतिशत ज्यादा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 11:43

comments powered by Disqus