यूपी: बरेली में पुलिस हिरासत में युवक की मौत

यूपी: बरेली में पुलिस हिरासत में युवक की मौत

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली कोतवाली में बीती रात पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो जाने के बाद कोतवाल वीरेन्द्र सिंह यादव और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि चेन छीनने की एक घटना के सिलसिले में कल हिरासत में लिए गये दीपक यादव नाम के युवक को पेट दर्द होने पर रात अस्पताल पहुंचाया गया, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। जबकि परिजनों ने पुलिस की पिटाई से उसकी मौत होने का आरोप लगाया है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि दीपक के परिजनों द्वारा पुलिस पिटाई से मौत होने के आरोप के कारण, आज कोतवाल वीरेन्द्र सिंह यादव और दो सिपाहियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके निलंबित कर दिया गया है। प्रकाश ने यह भी बताया है कि दीपक के किसी परिजन की मौजूदगी में तीन चिकित्सकों की टीम से उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 13:51

comments powered by Disqus