यूपी: बागपत में माहौल बिगाड़ने के प्रयास में 899 गिरफ्तार

यूपी: बागपत में माहौल बिगाड़ने के प्रयास में 899 गिरफ्तार

मेरठ : उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले से सटे बागपत में सांप्रदायिक फिजा बिगाड़ने के प्रयास में पुलिस ने 899 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 2225 लोगों के खिलाफ 107,116 के तहत कार्रवाई की गई है। 35 अवैध शस्त्र हरामद किये गये हैं और 126 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं।

बागपत पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह ने आज सुबह बताया कि उक्त कार्रवाई 28 अगस्त से अब तक की गयी है। एसपी बागपत के अनुसार बड़ौत यमुना नहर से पुलिस ने कल एक पुरुष का शव बरामद किया था। उन्होंने कहा कि शव संभवत: मुजफ्फरनगर से बह कर यहां आया है। उन्होंने इस घटना को मुजफ्फरनगर की सांप्रदायिक घटना से जोड़ने से इंकार करते हुए कहा कि इस तरह के शव पहले भी दूसरे जिलों से बहते हुए यहां मिलते रहे हैं।

उन्होंने दोघट कस्बे में सोमवार को बरामद किशोर का शव मिलने की पुष्टि तो की लेकिन घटना को सांप्रदायिक घटना मानने से इंकार करते हुए कहा कि इस घटना में एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या की है। उधर, बागपत के डीएम अमृत त्रिपाठी ने कहा कि जिले की सांप्रदायिक फिजा को बिगाड़ने वालों से पुलिस और प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उन्होंने कहा कि कुछ युवा सड़कों पर उतर कर जिले में अशांति फैलाने की कोशिशों में जुटे हैं जिनसे पुलिस सख्ती से निपट रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 14:42

comments powered by Disqus