Last Updated: Monday, November 21, 2011, 14:33
लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएड स्नातकों तथा पुलिस के बीच हुई झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों समेत छह लोग जख्मी हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएड डिग्रीधारकों ने विधान भवन की तरफ जाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवकों ने पथराव शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर जमकर लाठीचार्ज किया।
सूत्रों के मुताबिक पथराव और लाठीचार्ज में छह लोग जख्मी हो गए जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उनका उपचार कराया गया है।
First Published: Monday, November 21, 2011, 23:03