Last Updated: Friday, March 16, 2012, 05:05
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी समाप्त होने के बाद प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को शुरू हो गईं। परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं पर खासतौर पर नजर रखी जा रही है। उप्र बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 64 लाख, 23 हजार, 375 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार हाईस्कूल में 37 लाख, 40 हजार, 585 जबकि इंटरमीडिएट में 26 लाख, 82 हजार, 790 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पिछले साल की तुलना में सात लाख अधिक परीक्षार्थी इस बार पंजीकृत हुए हैं।
बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों के लिए सबसे बड़े संकट का प्रश्न यह है कि गुरुवार शाम तक करीब छह लाख छात्रों को उनके प्रवेश पत्र नहीं मिल सके थे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मुहैया कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सौंपी गयी है। बोर्ड के सचिव वासुदेव यादव ने शुक्रवार को कहा कि सभी केंद्रों पर 50 फीसदी कक्षा निरीक्षक उसी विद्यालय के तथा शेष बाहरी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 10:35