यूपी: मंत्री नसीमुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज - Zee News हिंदी

यूपी: मंत्री नसीमुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

लखनऊ: मायावती सरकार के कद्दावर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की गई है। सिद्दीकी के खिलाफ बांदा के दो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।  नसीमुद्दीन मायावती के बेहद करीबी माने जाते हैं और वह 11 दिसंबर तक देश से बाहर हैं।

 

नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पद के दुरूपयोग व संपत्ति जुटाने का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से शिकायत की गई है।

 

नसीमुद्दीन सिद्दिकी के खिलाफ की गई शिकायतों में उनके ऊपर परिजनों व रिश्तेदारों को पहाड़ व बालू के पट्टे करवाने के अलावा बांदा के गांव स्योढ़ा में आलीशान मकान, शहर में दो कोठी के अलावा लखनऊ, बाराबंकी व गाजियाबाद में अकूत संपत्ति खड़ी करने का आरोप है।

First Published: Monday, December 5, 2011, 18:23

comments powered by Disqus