Last Updated: Monday, August 12, 2013, 22:08
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कथित पीड़ित महिला सिपाही ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई के लिए डीआईजी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने सोमवार को बताया कि उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए मेरठ के एसएसपी को निर्देश दिए हैं।
अपने शिकायती पत्र में पीड़ित महिला सिपाही ने कहा कि मेरठ के जानी थाने में तैनात सिपाही जितेन्द्र कुमार ने शादी का झांसा देकर उसका तीन साल तक यौन शोषण किया है। आरोपी सिपाही शादी की बात से मुकर रहा है। कथित पीड़ित महिला सिपाही ने शादी के लिए आरोपी सिपाही पर पांच लाख और एक स्विफ्ट डिजायर कार दहेज में मांगने का आरोप भी लगाया है।
मेरठ के एसएसपी ने घटना के संबंध में इतना ही कहा कि उनके पास अभी तक पीड़ित महिला सिपाही का कोई शिकायती पत्र नही पहुंचा। मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 22:08