Last Updated: Friday, March 9, 2012, 16:09
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक शनिवार को अपना नेता चुनने के लिए बैठक कर रहे हैं लेकिन राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर अब तक रहस्य बरकरार है। इस बारे में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र तथा प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेश से किए गए सवालों का दोनों ने कोई सीधा उत्तर नहीं दिया।
मुलायम सिंह यादव से आज इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और केवल इतना ही कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला शनिवार को विधायक दल की बैठक में होगा। अखिलेश यादव से इस बारे में पूछे जाने पर वह इस सवाल को ही टाल गए। इस बारे में चल रही अटकलबाजियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सवाल को टाल दिया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 21:39