Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 14:27
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : शिक्षा में करियर बनाने वाले युवक-युवतियों के लिए उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार अच्छी खबर लेकर आया है। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 29 हजार 334 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से भरे जा सकते हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद्, लखनऊ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित के अलग-अलग 14 हजार 667 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती में स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीएड टीईटी पास अभ्यर्थी शामिल हो सकतें हैं। टीईटी में न्यूनतम अंक प्रतिशत 60 है जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक है।
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अगस्त से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितम्बर है।
First Published: Thursday, August 29, 2013, 14:27