यूपी में 5 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच शुरू

यूपी में 5 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच शुरू

यूपी में 5 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच शुरू
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा की सिफारिश पर सतर्कता विभाग ने पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति सहित कई आरोप हैं।

लोकायुक्त मेहरोत्रा ने बसपा सरकार के दौरान विभिन्न आरोपों में घिरे पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच की थी। जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से सिफारिश की थी कि इन लोगों के खिलाफ चल रहे मामलों की विस्तृत जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या सतर्कता विभाग से कराई जानी चाहिए।

मेहरोत्रा की सिफारिश पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने पांच पूर्व मंत्रियों बाबू सिंह कुशवाहा, रंगनाथ मिश्र, बादशाह सिंह, रामवीर उपाध्याय और अवध पाल सिंह यादव के खिलाफ सतर्कता विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इन पांचों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति, पद के दुरुपयोग और सरकारी धन का गलत इस्तेमाल करने के मामले के अलावा अन्य कई मामलों में जांच शुरू की गई है।

इनके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भी लोकायुक्त की जांच चल रही है, जिनमें मायावती के करीबी और पूर्व लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 19:00

comments powered by Disqus