Last Updated: Monday, June 18, 2012, 14:52

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर एक दिन पहले दिए गए अपने आदेश पर यू-टर्न लेते हुए सरकार ने सदन में सोमवार को बयान दिया कि शाम सात बजे तक बाजार और शॉपिंग मॉल्स बंद नहीं होंगे।
विधानसभा में विपक्ष के तेवरों से घबरायी सरकार की ओर से सफाई देते हुए नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि सरकार ने बाजार और शॉपिंग मॉल्स बंद करने का आदेश नहीं दिया था। सरकार की ओर से यह मात्र एक सुझाव था।
सदन में दिए गए अपने बयान में आजम खान ने कहा कि बिजली आपूर्ति की समस्या को देखते हुए सरकार ने ऐसा सुझाव दिया था कि शाम सात बजे तक बाजार और शॉपिंग मॉल्स बंद किए जा सकते हैं।
आजम खान ने जब सोमवार को सरकार की ओर से यह बयान दिया उस समय विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के सदस्य मौजूद नहीं थे।
गौरतलब है कि बिजली आपूर्ति की दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर की सभी दुकानों और मॉल को शाम सात बजे के बाद बंद किए जाने का आदेश दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 14:52