Last Updated: Monday, September 23, 2013, 11:03
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अमेरिकी युवती से छेड़छाड़ के आरोप में टैम्पो चालक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना रविवार देर रात की है, जब अमेरिकी युवती नक्खास बाजार में टैम्पो पर सवार हुई। टैम्पो में चालक के दो दोस्त भी सवार हो गए। जैसे ही टैम्पो सुनसान जगह पर पहंचा चालक के दोनों दोस्तों ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
करीब 20 मिनट तक युवती तीनों से जूझती रही। वह शोर मचा रही थी लेकिन टैम्पो चालक ने तेज संगीत बजा रखा जिससे उसकी आवाज कोई सुन नहीं पाया। कैसरबाग चौराहे के पास टैम्पो की रफ्तार थोड़ी धीमी होने पर युवती उससे कूद गई। इस दौरान टैम्पो चालक फरार हो गया।
पीड़ित युवती ने टैम्पो का नंबर नोट कर तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। उसे महिला थाने लाया गया जहां उसने शिकायत दर्ज कराई। महिला थाना प्रभारी शिवा शुक्ला ने बताया कि टैम्पो के नंबर के आधार पर चालक सतेंद्र और उसके दोनों दोस्तों-वीरू और राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी युवती लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित एक संस्थान की छात्रा है और इंदिरानगर में रहती है। घटना के वक्त वह वह नक्खास बाजार से अपने इंदिरानगर स्थित किराए के आवास पर जा रही थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 11:03