Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 08:50
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के ताजा चुनाव में अपना चुनावी भाग्य आजमाने उतरे 753 दागी उम्मीदवारों में से 14 विधानसभा में ‘माननीय’ की कुर्सी पर नजर आएंगे। इनमें से कुछ पर हत्या, कत्ल की कोशिश जैसे आरोप हैं। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार चुनाव में कम से कम 753 दागी उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें सातों चरणों के शीर्ष कुल 70 दागी उम्मीदवारों में से 14 को जनता ने अपना नुमाइंदा चुन लिया जबकि उनमें से नौ दूसरे पायदान पर रहे।
रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में कम से कम 109 दागी उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से शीर्ष 10 में शामिल प्रत्याशियों पर नजर डालें तो 36 मुकदमों में आरोपी बीकापुर से चुनाव लड़े मित्रसेन यादव सपा के टिकट पर ‘माननीय’ बन गये। इसके अलावा 18 मुकदमों में आरोपी अभय भी सपा के प्रतिनिधि के रूप में गोसाईगंज सीट से विधानसभा में पहुंच चुके हैं।
हालांकि पीस पार्टी प्रत्याशी 25 मुकदमों में आरोपी जितेन्द्र सिंह बबलू (बीकापुर), बसपा उम्मीदवार 31 मुकदमों में आरोपी इंद्र प्रताप (गोसाईगंज) बसपा के ही प्रत्याशी सात मुकदमों में मुल्जिम मोहम्मद अहमद अंसारी (महमूदाबाद) तथा बसपा उम्मीदवार छह मुकदमों में आरोपी महेश चंद्र मिश्र चुनाव हार गए। दूसरे चरण में कम से कम 118 दागी उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से शीर्ष 10 में शामिल प्रत्याशियों पर गौर करें तो मउ से कौमी एकता दल प्रत्याशी तथा 15 मुकदमों में वांछित मुख्तार अंसारी चुनाव जीतकर ‘माननीय’ बन गए। इसके अलावा फेफना सीट से भाजपा उम्मीदवार 11 मामलों में मुल्जिम उपेन्द्र को भी जनता ने विधानसभा पहुंचा दिया।
इसके अलावा लम्भुआ सीट से पीस पार्टी प्रत्याशी तथा 21 मुकदमों में आरोपी अजय प्रकाश सिंह, दुर्दात शूटर 19 मुकदमों में मुल्जिम और मड़ियाहू सीट से अपना दल प्रत्याशी मुन्ना बजरंगी, वाराणसी उत्तरी सीट से कौमी एकता दल प्रत्याशी एवं 12 मुकदमों में आरोपी रविकांत सिंह और इसौली सीट से पीस पार्टी उम्मीदवार चार मुकदमों में मुल्जिम यशभद्र सिंह को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण के चुनाव में कम से कम 103 दागी उम्मीदवार थे जिनमें से शीर्ष 10 में शामिल 17 मुकदमों में आरोपी लखनऊ (मध्य) सीट से सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा, 11 मुकदमों में मुल्जिम माणिकपुर सीट से बसपा प्रत्याशी चंद्रभान सिंह पटेल, आठ मुकदमों में आरोपी कुंडा क्षेत्र से सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह तथा आठ मामलों में आरोपी रायबरेली सीट से पीस पार्टी प्रत्याशी अखिलेश सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 14:20