Last Updated: Monday, July 22, 2013, 17:53

लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के सांसदों एवं विधायकों को संसद और विधानमंडल के मानसून सत्र में जन समस्याओं को पूरी तैयारी और प्रमुखता से उठाने के निर्देश दिये हैं।
बसपा की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी मुखिया मायावती ने सोमवार को प्रदेश के पूर्वांचल और अवध क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘सपा सरकार में माफियाओं और गुण्डो की तूती बोल रही है, अपराध चरम पर है और लगता है कि जंगलराज कायम हो गया है।’
उन्होंने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सरकार के कुशासन का खुलासा करना चाहिए और संसद एवं विधानमंडल के मानसून सत्र में सांसदों और विधायकों को जनसमस्याओं को पूरी तैयारी और प्रमुखता से उठा कर सरकार को घेरना चाहिए।’
बसपा राज में अमन चैन तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और विकास के वातावरण का दावा करते हुए मायावती ने कहा, ‘प्रदेश में हर तरफ जिस तरफ लूटपाट और हत्या का माहौल बन गया है। वह बहुत शर्मनाक और चिंताजनक है, जिसमें केन्द्र सरकार को निश्चित रुप से हस्तक्षेप करना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 17:53