Last Updated: Monday, December 26, 2011, 11:12
ग्वालियर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व या बाद में किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी। तोमर ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने दम पर सरकार बनायेगी और वह इसके लिये किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी से तंग आकर उसे सत्ता से बाहर किया था, जबकि अभी वह बसपा के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पहले स्थान पर रहेगी, जबकि बसपा तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर रहेगी।
तोमर ने कहा कि भाजपा की और से उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी गयी है, जबकि दूसरी एवं अंतिम सूची भी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश में किए जा रहे चुनावी दौरों के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का राजनीति में कोई जनाधार नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 20:42