यूपी में केंद्र के पैसे की लूट: राहुल गांधी - Zee News हिंदी

यूपी में केंद्र के पैसे की लूट: राहुल गांधी

रमाबाईनगर (यूपी) : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड के गरीब किसानों के विकास के लिए पैसा भेजा था न कि प्रदेश के मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी के रिश्तेदारों के ट्रैक्टर खरीदने के लिए। उन्होंने कहा कि पैसा सही जगह खर्च नहीं हुआ।

 

 

राहुल ने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पैसा भेजा था न कि मंत्रियों और अधिकारियों के खाने के लिए। इसके फेर में फंसकर एक मंत्री सीबीआई जांच में फंस गए हैं और अपने को बचाने के लिए दिल्ली तक के चक्कर काट रहे हैं।

 

 

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा आयोजित एक अति पिछड़ा वर्ग रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर उत्साहित राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पैसा भेजती है न कि प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के खाने के लिए।

 

 

राहुल ने कहा कि बुंदेलखंड के किसान अपनी गरीबी और दुर्दशा की बात लेकर उन तक पहुंचे थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहकर बुंदेलखंड के लिये विशेष पैकेज की व्यवस्था कराई थी। लेकिन अब उन्हें मालूम हुआ है कि बुंदेलखंड के विकास का पैसा प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने आम किसानों और गरीबों को देने के बजाय अपने रिश्तेदारों को ट्रैक्टर दिलाने में किया है।

 

 

राहुल ने कहा कि पिछले 22 साल में प्रदेश में विकास के नाम पर सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति हुई है। भाजपा ने धर्म और भगवान के नाम पर प्रदेश को लूटा, समाजवावादी पार्टी ने जाति के नाम पर लूटा और बहुजन समाजवादी पार्टी का हाथी तो केवल पैसा ही खाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 19:50

comments powered by Disqus