यूपी में चुनाव खर्च संबंधी नए निर्देश जारी - Zee News हिंदी

यूपी में चुनाव खर्च संबंधी नए निर्देश जारी

 

लखनऊ : निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री के खर्च जोड़ने के सिलसिले में नए निर्देश जारी किए हैं।

 

राज्य की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता मेश्राम ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नए नियमों के मुताबिक प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार के दौरान प्रत्याशी का संदर्भ दिये बगैर संबंधित पार्टी के किसी नेता की फोटो का इस्तेमाल होता है तो उस सामग्री पर होने वाला खर्च पार्टी के व्यय में जुड़ेगा।

 

उन्होंने बताया कि प्रचार सामग्री में छपा कोई नेता अगर किसी क्षेत्र का प्रत्याशी भी है और उस बैनर, पोस्टर या स्टिकर में विधानसभा क्षेत्र का नाम नहीं लिखा है तो भी उस पर होने वाला खर्च पार्टी के खाते में जुड़ेगा।

 

अनीता ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज 40 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। इनमें बसपा के पांच, सपा के दो, भाजपा, कांग्रेस और माकपा का एक-एक जबकि 30 अन्य प्रत्याशियों के नामांकन शामिल हैं। इस चरण के लिए अब तक 58 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज आचार संहिता के उल्लंघन के विभिन्न मामलों में कुल 42 मुकदमे दर्ज कराए गए। राज्य में करीब 45 हजार लोगों को पाबंद किया गया, जबकि करीब पांच हजार लीटर शराब बरामद की गई।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 21:00

comments powered by Disqus