यूपी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 श्रद्धालु मरे

यूपी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 श्रद्धालु मरे

यूपी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 श्रद्धालु मरेलखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र में कटेहरी कस्बे के पास हुआ जब शीतला देवी के दर्शन के लिए कोशाम्बी जा रहे श्रद्धालुओं से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे।

मृतकों में एक बच्चा, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों में से चार की हालत काफी नाजुक है और मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

दुर्घटना के शिकार लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और पड़ोस के कोशाम्बी जिला स्थित शीतला देवी के दर्शन करने जा रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 11:36

comments powered by Disqus