Last Updated: Friday, October 14, 2011, 10:54
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिमागी बुखार के कारण छह और लोगों की मौत के बाद इस साल इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 438 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिमागी बुखार से पीड़ित 261 लोगों का फिलहाल यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तथा जिले के कुछ अन्य अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक छह मौत के मामले पिछले दो दिन में आये हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में इस साल 2600 से अधिक रोगियों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से 438 की मौत हो गई।
सरकारी अस्पतालों में इस साल भर्ती दिमागी बुखार के रोगियों में अधिकतर जल जनित दिमागी बुखार से पीड़ित हैं वहीं जापानी एंसेफेलाइटिस के मामले करीब 10 प्रतिशत हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 16:24