यूपी में पटरी से उतरी दून एक्सप्रेस, 5 की मौत

यूपी में पटरी से उतरी दून एक्सप्रेस, 5 की मौत

ज़ी न्यूज ब्यूरो
जौनपुर (उप्र.) : भारत बंद के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दून एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए है। एडीजी रेलवे ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है। 50 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। ट्रेन हावड़ा से देहरादून जा रही थी।

ज़ी न्यूज संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर में खेतासराय के मेहरावां में दून एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। एडीजी रेलवे ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 50 से अधिक यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

रेलवे अधिकारी के अनुसार, राहत टीम घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई है। एडीजी रेलवे ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन की बॉगी नंबर एस-6, 7, 8, 9, एसई-1 और दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसा दोपहर एक बजे के करीब हुआ है।

First Published: Friday, June 1, 2012, 00:44

comments powered by Disqus