Last Updated: Monday, November 19, 2012, 09:54
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य शहरों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार का दिन नवम्बर का अब तक का सबसे सर्द दिन रहा। रविवार को पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पछुआ हवा के साथ ही पर्वतीय इलाकों से आने वाली हवा से सूबे के पश्चिमी और मैदानी इलाकों में पारा लुढ़क गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में धूप तो खिलेगी पर सुबह और रात में ठंढ में इजाफ होगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि दिन में धूप निकलने से दिन का तापमान सामान्य रहा, लेकिन शाम को हवा के झोके ने सर्दी का एहसास कराया।
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह पिछले दो दिनों के मुकाबले लगभग दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 09:54